जमशेदपुर. मेजबान जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज के बीच मंगलवार को कोल्हान यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा. इस मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे से होगी. सोमवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में को-ऑपरेटिव कॉलेज की टीम ने एबीएम को सात विकेट से हराकर फाइनल अपनी जगह पक्की की. को-ऑपरेटिव कॉलेज के दिव्यांशु प्लेयर ऑफ द मैच रहे. दिन के दूसरे सेमीफाइनल में करीम सिटी कॉलेज की टीम ने जीआइआइटी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी. इस मैच में शतक जड़ने वाले करीम सिटी कॉलेज के एन आदित्य (102 रन) प्लेयर ऑफ द मैच बने. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर कोल्हान यूनिवर्सिटी कॉलेज की टीम चुनी जायेगी, जो ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भाग लेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

