जमशेदपुर. पश्चिम बंगाल के झारग्राम में 11-12 मार्च तक खेलो इंडिया ईस्ट जोन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के युवा तीरंदाज दिव्यांशु सिंह व राज अदिति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. बर्मामाइंस स्थित आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर (एटीसी) में कोच रोहित कुमार शर्मा की निगरानी में ट्रेनिंग हासिल करने वाले दोनों तीरंदाजों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. कंपाउंड वर्ग के तीरंदाज दिव्यांशु ने हाल ही में नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट में पहला स्थान हासिल किया था. वहीं, कंपाउंड वर्ग की तीरंदाज राज अदिति ने हाल ही में अपने प्रदर्शन के दम पर नेशनल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है