जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल की 32वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता में चैरिटी हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पीस हाउस उपविजेता बना. चैरिटी हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से नवाजा गया. बालक वर्ग में अस्मित शेखर व बालिका वर्ग में खुशी को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. प्रतियोगिता के दौरान कराटे व योगा पर आधारित ड्रिल को प्रस्तुत करते हुए छात्रों ने सबों का मनमोह लिया. प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी मौजूद थे. स्पेशल बच्चों को कैरम व शतरंज प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल की प्राचार्या नंदनी शुक्ला व सभी शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

