Jamshedpur News :
परसुडीह के गदड़ा निवासी संजय श्रीवास्तव की हत्या को लेकर कायस्थ समाज में आक्रोश है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पूर्वी सिंहभूम ने घटना की घोर निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. महासभा के जिलाध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने प्रशासन से न्याय की अपील की है. महासभा के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव पिंटू श्रीवास्तव और रंजीत श्रीवास्तव ने भी घटना को अमानवीय बताते हुए कहा कि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो, अन्यथा महासभा कड़ा रुख अपनायेगी. इधर, राहरगोड़ा चित्रगुप्त पूजा समिति ने बैठक कर घटना की न्यायिक जांच की मांग की. बैठक में तय हुआ कि परसुडीह थाना प्रभारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में राकेश श्रीवास्तव, धनंजय श्रीवास्तव, गौतम लाल, देवशरण, रोशन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, हर्ष मेहता और रवि प्रकाश उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

