Jamshedpur News :
कदमा भाटिया बस्ती प्रतिमा पथ निवासी अमित कुमार ठाकुर ने बुधवार की शाम कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. अमित जुस्को में इलेक्ट्रिक विभाग में ठेका कंपनी में कार्यरत था. देर शाम तक कमरा से बाहर नहीं निकलने पर घरवालों ने जबरन दरवाजा खोला तो, उसे फंदे से लटका पाया. जिसके बाद घरवाले अमित को टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में अमित की पत्नी रोमा कुमारी के बयान पर कदमा थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज शिकायत में रोमा कुमारी ने बताया है कि पति पिछले कुछ दिनों से काफी गुमशुम रह रहे थे. उनके दो बच्चे हैं. गुरुवार को पोस्टमार्टम होने के बाद पार्वती घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

