जमशेदपुर. ईस्ट सिंहभूम कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 20 मई से कदमा स्थित बृज मंगल सिंह क्लब में कबड्डी समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. उक्त फैसला रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन की बैठक में ली गयी. इस समर कैंप में बालक व बालिका दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं. कैंप का सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलेगा. कैंप का संचालन शाम को भी चार बजे से छह बजे तक किया जायेगा. बैठक में अध्यक्ष एमपी सिंह, सचिव तिलक राम साहू, संयोजक रमेश कुमार साहू, सुशील कुमार, उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी, बसंती, नीतू कुमारी, अजय कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है