जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से एनएच-33 स्थित वेब इंटरनेशनल में 16 दिसंबर से 54वीं राष्ट्रीय जूनियर ओपन एवं 39वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका (अंडर-19) शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. टूर्नामेंट में उच्च स्तरीय मुकाबलों की उम्मीद है, जिसमें कई इंटरनेशनल मास्टर्स और फिडे टाइटलधारी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. ओपन वर्ग में गोवा के इंटरनेशनल मास्टर वाज एथन (फिडे रेटिंग 2500) को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उनके साथ असम के इंटरनेशनल मास्टर मयंक चक्रवर्ती (रेटिंग 2465) और दिल्ली के इंटरनेशनल मास्टर दैविक वाधवान (रेटिंग 2409) भी टूर्नामेंट में मजबूत चुनौती पेश करेंगे. वहीं, बालिका वर्ग में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. ओडिशा की फिडे मास्टर शेराली पट्टनायक (रेटिंग 2270) इस वर्ग की शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं. उनके अलावा दिल्ली की वीमेन फिडे मास्टर शुभी गुप्ता (रेटिंग 2259) और पश्चिम बंगाल की वीमेन फिडे मास्टर अर्शिया दास (रेटिंग 2232) भी खिताब की दौड़ में शामिल हैं. यह प्रतियोगिता उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगी और साथ ही सरायकेला-खरसावां तथा झारखंड को राष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर एक नई पहचान दिलाने में सहायक होगी. आयोजकों के अनुसार प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

