अरमान गिरोह से जुड़े हैं तीनों आरोपी, बिष्टुपुर में हुए मारपीट का बदला लेने के लिए मारी गोली
दुकान में जफर के साथ दुकानदार अजहर और एक अन्य युवक भी बैठा था
Jamshedpur News :
जुगसलाई मिल्लतनगर महतो पाड़ा रोड में ब्राउन शुगर तस्करी में जेल गेय जफर अली उर्फ राजू को गोली मारने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. महज 12 घंटे के अंदर पुलिस ने तीनों हमलावर को गिरफ्तार किया. वहीं, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त दो पिस्तौल और गोली भी बरामद कर ली है. इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है. गिरफ्तार युवक शातिर बदमाश मो. अरमान उर्फ राजू के गिरोह से जुड़े हैं. मो. अरमान को पिछले दिनों जुगसलाई पुलिस ने फायरिंग के एक मामले में पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि गत 10 अक्तूबर को बिष्टुपुर में उनलोगों का जफर अली के साथ विवाद हुआ था. जिसमें जफर अली व उसके साथियों ने उनकी पिटाई कर दी थी. उसी का बदला लेने के उद्देश्य से उनलोगों ने जफर अली उर्फ राजू को गोली मारी थी. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. रविवार को संभवत: पुलिस पूरे मामले का उद्भेदन करेगी. इधर, टीएमएच में शुक्रवार की देर रात ऑपरेशन कर जफर अली के पेट से गोली निकाली गयी. जफर अली को पेट में एक और हाथ में दो गोली लगी थी. जफर अली की हालत में सुधार है. वह बातचीत कर रहा है.10 मिनट तक सीमेंट दुकान के बाहर खड़े थे तीनों आरोपी, फिर चलायी ताबड़तोड़ गोली, घटना सीसीटीवी में कैद
पुलिस को घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में फायरिंग की पूरी वारदात कैद है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीनों बदमाश सीमेंट दुकान के बाहर खड़े होकर करीब 10 मिनट तक जफर अली उर्फ राजू पर नजर बनाये रखा, फिर मौका मिलते ही दो बदमाश सीमेंट दुकान के अंदर घुसे और जफर अली को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग करने के बाद हमलावर पैदल ही एक गली में घुसे और फरार हो गये. फायरिंग करने वाला युवक शातिर बदमाश है. वहीं घटना के वक्त जफर अली मोबाइल देख रहा था. उनलोगों को तनिक भी भनक नहीं थी कि बाहर हमलावर खड़े हैं.हमलावर ने दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर तस्वीर खींचवायी
हमला का एक आरोपी युवक शातिर बदमाश है. उसने दोनों हाथ में पिस्तौल लेकर तस्वीर खींचवायी है. तस्वीर खींचवाने के बाद उसने अपने दोस्तों को शेयर भी किया. उक्त तस्वीर पुलिस के हाथ लग गयी. जिसके बाद पुलिस ने हमलावर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

