16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुगसलाई : रोहित की हत्या करने आया था भाकुड़, फायरिंग में इरशाद को लगी थी गोली

जुगसलाई : रोहित की हत्या करने आया था भाकुड़, फायरिंग के दौरान इरशाद को लगी गोली,चार गिरफ्तार

मामले में भाकुड़ की महिला दोस्त समेत चार गिरफ्तार

निखत उर्फ पूजा के घर से हथियार व चार जिंदा गोली बरामद

फोटो- 25 जुगसलाई पीसी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जुगसलाई थानांतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी में बीते रविवार की देर रात आपसी विवाद को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में जाहिद हुसैन उर्फ विक्की, मो. अरमान उर्फ पतला, समीर कालिंदी और निखत परवीन उर्फ पूजा शामिल है. पुलिस ने पूजा के पास से एक 7.65 एमएम का पिस्तौल और चार जिंदा गोली बरामद की है. इस कांड का मुख्य आरोपी खुर्शीद उर्फ भाकुड़, निजाम और मुर्शीद अब भी फरार है. उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन कर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी. गिरफ्तार आरोपियों में जाहिद हुसैन उर्फ विक्की का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. मंगलवार को पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हथियार के अलावे पांच मोबाइल भी बरामद की है.

रोहित पर भाकुड़ ने की थी फायरिंग

मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि भाकुड़ और रोहित के बीच नशे का कारोबार को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पूर्व रोहित ने भाकुड़ के घर के पास जाकर गाली-गलौज और तोड़फोड़ भी किया था. जब भाकुड़ को इसके बारे में जानकारी मिली तो भाकुड़ अपने दोस्तों के साथ गरीब नवाज कॉलोनी के पास गया, जहां रोहित को देख कर उन लोगों ने रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी. फिर रोहित जान बचाने को लेकर इरशाद के घर की ओर भागा. जैसे ही इरशाद ने दरवाजा खोला भाकुड़ ने गाली चला दी, जो इरशाद के गर्दन को छूकर निकल गयी. उसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि 12 राउंड फायरिंग की बात संभवत: गलत है. क्यों कि पुलिस को मौके से मात्र दो खोखा ही मिला था.

निखत उर्फ पूजा के घर से मिला हथियार

पुलिस ने बताया कि निखत परवीन उर्फ पूजा, भाकुड़ व निजाम की कॉमन दोस्त है. वह भी उन लोगों के साथ ही रहती है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद भाकुड़ और निजाम दोनों पूजा के घर पर गये. पूजा को हथियार रखने के लिये देकर सभी मौके से फरार हो गये. विक्की की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उससे हथियार के बारे में जानकारी ली. विक्की ने पुलिस को बताया कि भाकुड़ हथियार पूजा को रखने के लिए दिया है. फिर पुलिस टीम बनाकर पूजा के घर गयी और हथियार बरामद की. इस दौरान पुलिस ने पूजा को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि समीर कालिंदी और पूजा दोनों भाई-बहन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel