Jamshedpur News :
जुगसलाई में फायरिंग के मामले में गिरफ्तार युवकों को मानगो का शातिर अपराधी मो. डाबर संरक्षण देता था. पुलिस के अनुसार इस मामले में डाबर से भी पूछताछ की जायेगी. गिरफ्तार युवक 18 और 19 वर्ष के हैं. तीनों का पूर्व का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. ऐसे में नये युवा को अपराध से जोड़ने के लिए पुराने अपराधी संरक्षण दे रहे हैं. मानगो के शातिर बदमाश मो. डाबर पर हत्या समेत कई केस दर्ज हैं. वह सजायाफ्ता भी है. फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है. पिछले दिनों मो. डाबर के भाई मो. सज्जाद की मानगो में शातिर अपराधी चौड़ा राजू व उसके गिरोह के सदस्यों ने हत्या कर दी थी. जेल से छूटने के बाद नये लड़कों को गिरोह से जोड़ने पर पुलिस महकमा परेशान है. पुलिस अब डाबर व उसके साथियों पर नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

