जमशेदपुर. एल टाउन की टीम ने शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में अर्बन सर्विसेज को 147 रन से हराया. एल टाउन की जीत के हीरो सोनू कुमार सिंह (छह विकेट) व रवि कुमार (110 रन) रहे. सोनू को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. एल टाउन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में दस विकेट पर 245 रन बनाए. रवि शर्मा ने 86 गेंद में 13 चौके व 2 छक्के की मदद से 110 रन बनाए. आयुष कुमार ने 22 रन बनाए. अर्बन सर्विसेज की ओर से मिथिलेश मिश्रा ने चार, राहुल मन्ना व राहुल सिंह ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में अर्बन सर्विसेज की टीम 31.2 ओवर में 98 रन पर सिमट गयी. प्रभुजी मिश्रा ने 51 व तरणदीप ने 25 रन बनाए. एल टाउन की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर सोनू कुमार सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में आठ रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. आयुष, सुमित व हिमांशु ने एक-एक विकेट लिये. 14 दिसंबर को टाटा स्टील का सामना जमशेदपुर स्टूडेंट क्लब से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

