जमशेदपुर. डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक रोमांच मैच में नोबल क्रिकेट क्लब को एक विकेट से मात दी. नोबल क्रिकेट क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.5 ओवर में दस विकेट पर 196 रन बनाए. सरबजीत सिंह भाटिया ने 35 रन बनाए. प्रभजोत सिंह ने चार, कमलप्रीत सिंह ने दो विकेट लिये. जवाब में डायमंड क्रिकेट 40.2 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन बनाकर मैच जीत लिया. अभिषेक तंतुबाई ने 44 व कमलप्रीत सिंह ने 43 रनों की पारी खेली. नोबल क्रिकेट क्लब की ओर से सयन दास ने तीन विकेट लिये. प्रभजोत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

