जमशेदपुर. को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में मंगलवार को खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में यंग ब्वॉयज की टीम ने जमशेदपुर स्टूडेंट क्लब को 165 रन से हराया. टॉस जीतकर यंग ब्वॉयज क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.2 ओवर में दस विकेट पर 261 रन बनाए. मार्शल बी चापला ने 110 रनों की शतकीय पारी खेली. इसमें 14 चौके व 1 छक्का शामिल है. कुमार शिवम 37 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टूडेंट क्लब की ओर से कृष्णा ओझा ने तीन विकेट लिये. जवाब में स्टूडेंट क्रिकेट क्लब की टीम 19.5 ओवर में महज 96 रन पर सिमट गयी. यश राज ने 26 रनों की पारी खेली. यंग ब्वॉयज की ओर से चंदन मुखी व अबरार अहमद ने तीन-तीन विकेट लिये. मार्शल बी चापला को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी दीपक कुमार ने मार्शल को पुरस्कृत किया. मौके पर डी उमा राव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

