जमशेदपुर. स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में गुरुवार को खेले गये जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच में डायमंड सीसी को सात विकेट से हराया. स्कूल ऑफ क्रिकेट की जीत के हीरो लेफ्ट आर्मर स्पिनर अंशु कुमार रहे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखायी. डायमंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.3 ओवर में दस विकेट पर 97 रन बनाए. अजित द्विवेदी ने 43 रनों की पारी खेली. जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.5 ओवर में तीन विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया. आकाश सिन्हा ने 54 रनों की पारी खेली. रतिराज सिंह को दो विकेट मिला. अंशु कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

