11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिष्टुपुर में जेएनएसी का ऑपरेशन सांड़ : घंटों मशक्कत के बाद चार सांड़ पकड़े गये

Jamshedpur News : बिष्टुपुर की व्यस्त सड़कों पर यातायात में बाधा बन रहे और राहगीरों के लिए खतरा बने चार आवारा सांड़ों को बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) की टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा.

पकड़े गये सांड़ों को भेजा गया जुगसलाई गौशाला

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर की व्यस्त सड़कों पर यातायात में बाधा बन रहे और राहगीरों के लिए खतरा बने चार आवारा सांड़ों को बुधवार को जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) की टीम ने अभियान चलाकर पकड़ा. जिसके बाद सभी सांडों को सुरक्षित जुगसलाई गौशाला भेज दिया गया. सुबह 8 बजे शुरू हुए इस अभियान में जेएनएसी की टीम पूरी तैयारी के साथ उतरी थी. सांड़ों को काबू करने के लिए विशेषज्ञों ने डार्ट गन के माध्यम से उन्हें ट्रेंकुलाइज (बेहोशी का इंजेक्शन) किया. इंजेक्शन लगने के बाद जब सांड थोड़े सुस्त हुए, तब कर्मचारियों ने रस्सियों के सहारे उन्हें बांधा. इसके बाद जेसीबी और कर्मचारियों की मदद से सांडों को विशेष वाहन में लोड किया गया.

इयर टैग लगाकर भेजा गया गौशाला

सुरक्षा और पहचान के लिए सभी चारों सांड़ों के कान में ””इयर टैग”” लगाये गये. ताकि उनका रिकॉर्ड रखा जा सके. इसके बाद उन्हें टाटानगर (जुगसलाई) गौशाला पहुंचाया गया. जहां उनके रख-रखाव और चारे की समुचित व्यवस्था की गयी है.

जमा हो गयी लोगों की भीड़

जिस समय यह अभियान चलाया जा रहा था. बिष्टुपुर की अधिकांश दुकानें बंद थीं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel