जमशेदपुर. महाराष्ट्र के जलगांव में 12-14 दिसंबर तक पांचवीं फेडरेशन सीनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की टीम बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से जलगांव के लिए रवाना हुई. मौके पर खिलाड़ियों के बीच किट का वितरण किया गया. झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन कुमार रावत, भारतीय महासंघ के रेफरी बोर्ड के अध्यक्ष हरीश सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला के सचिव तिलक राम साहू, प्रशिक्षक रमेश कुमार साहू, पश्चिमी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी तथा सचिव श्यामल दास ने टीम को शुभकामनाएं दीं. टीम के साथ तकनीकी सदस्य रोहित शर्मा और कुणाल कुशवाहा, प्रशिक्षक जगदेव, मैनेजर अनु पूर्ति गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

