जमशेदपुर. झारखंड की अंडर-14 रोलबॉल टीम (बालक-बालिका) ने असम की राजधानी दिसपुर में आयोजित ईस्ट जोन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर-14 बालिका टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया. फाइनल में झारखंड की टीम को मेजबान असम ने हराया. वहीं, झारखंड अंडर-14 बालक टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में झारखंड की टीम ने अरुणाचल प्रदेश को मात दी. रजत पदक जीतने वाली झारखंड बालिका टीम में निधि कुमारी, अनुप्रिया, सुमैया आयशा, शान्वी साव, आयुर्धा कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, अस्मिता दास, तन्वी कुमारी शामिल थी. झारखंड टीम ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के कोच चंदेश्वर साहू की निगरानी में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

