जमशेदपुर. ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली अंडर-18 यूथ लीग के लिए जमशेदपुर एफसी की टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में झारखंड के छह खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. वहीं, एएफसी अंडर-17 एशियन क्वालिफायर में भारतीय टीम का प्रतिनिधि करने वाले फॉरवर्ड खिलाड़ी हीरंगनबा सेराम को भी टीम में जगह दी गयी है. कोच कैजाद अंबापर्दिवाला की निगरानी में टीम टीएफए ग्राउंड में अभ्यास कर रही है. 29 नवंबर को होने वाला जेएफसी का पहला मैच स्थगित कर दिया गया. जेएफसी यूथ टीम को छत्तीसगढ़ के नायराणपुर जाना था. लेकिन, किसी कारणवश इस मैच को स्थगित किया गया है. अब जेएफसी की टीम अपने अभियान की शुरुआत सात दिसंबर को सेल फुटबॉल एकेडमी के खिलाफ जमशेदपुर में करेगी. टीम में पीति पास्की, रीताब्रत सरकार (गोलकीप), एलए मेइतेइ, एम रोनाल्डो सिंह, देवजीत मजूमदार, सौमिक दास, सत्यजीत दास और विग्नेश सामल (डिफेंडर), शगोलसेम राशिथोई मेइतेई, एल्विन ईशान खैरीम, रेयान सी, थिंगबैजाम सचिन सिंह, गोपाल मुंडा, कृष्णा टुडू, सोमाय सोरेन, विक्रम मार्डी और विकाश टुडू (मिडफील्डर), लॉमसांगज़ुआला, मार्स निंगथौजाम और हीरंगनबा सेराम (फॉरवर्ड) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

