शहर में बनेगा पहला सरकारी मार्केट कॉम्प्लेक्स
जी-फोर बिल्डिंग में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मैरिज हॉल, दुकान व ऑफिस बनेगी
Jamshedpur News :
साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित जिला परिषद की जमीन पर संचालित पूर्वी सिंहभूम के लघु सिंचाई विभाग, शिक्षा परियोजना व अन्य विभाग का कार्यालय टूटेगा. वहां शहर का पहला सरकारी बहुमंजिली मार्केट कॉम्प्लेक्स बनेगा. फिलहाल लघु सिंचाई व अन्य विभागों का कार्यालय जहां संचालित है, वह भवन काफी जर्जर हालत में है. उसे नियमानुसार तोड़कर सरकारी मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.सूत्रों के मुताबिक यहां जी-फोर बिल्डिंग बनेगी, इसमें किसी एक फ्लोर में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, दूसरे फ्लोर में मैरिज हॉल, जबकि नीचे के फ्लोर में दुकान,ऑफिस आदि बनाने की योजना है. जमशेदपुर औद्योगिक शहर होने के कारण बड़ी कंपनियों के अलावे मध्यम व लघु उद्योग यहां स्थापित है. इस कारण जिले के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की जिला प्रशासन ने योजना बनायी है. इस कारण शहरी क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट का स्थायी सेंटर बनाने की मंजूरी दी गयी है. मालूम हो कि पिछले कई वर्षों से पूर्वी सिंहभूम लघु सिंचाई विभाग के कार्यालय का अपना कोई जगह (जमीन) या भवन नहीं था. इस कारण लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय जिला परिषद की जमीन पर अस्थायी व्यवस्था के तहत संचालित था. कई सालों से लघु विभाग के कार्यपालक अभियंता विभाग के अलावे स्थानीय स्तर पर प्रशासन से जगह-जमीन की मांग कर रहे थे. वरीय पदाधिकारी से आश्वासन भी मिला था, लेकिन अबतक कुछ नहीं हुआ.
वर्जन…
साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित लघु सिंचाई व अन्य विभाग का कार्यालय तोड़कर जल्द मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
अनिकेत सचान, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सह डीडीसी, पूर्वी सिंहभूम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है