Jamshedpur News :
मानगो विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षिकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. अबीर-गुलाल से पहले गुलाब फूलों के साथ होली खेली गयी. इसके बाद पकवानों का भी आनंद उठाया. आयोजन में आजाद नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, आजाद नगर थाना शांति समिति के महासचिव मुख्तार आलम खान, रजी नौशाद, प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव, समसुन निशा, सिराजुल हक, जमील अख्तर, मोइनुद्दीन अंसारी, ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर समेत कई सदस्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

