पदाधिकारी ने टैंकर से पानी आपूर्ति कराने का दिया आश्वासन
Jamshedpur News :
गर्मी को ध्यान में रखते हुए बागबेड़ा कॉलोनी और आसपास के पंचायत क्षेत्रों में टैंकर से पानी आपूर्ति की मांग की गयी है. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जुस्को के महाप्रबंधक और तारापुर एंड कंपनी के प्रबंधक को मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना और वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य अधूरा रहने से इस गर्मी में भी लोगों को पानी नहीं मिल पायेगा. जलस्तर 700 फीट नीचे जाने के कारण पानी की भारी किल्लत हो गयी है. चापाकल और जल मीनार खराब हैं, वहीं बोरिंग फेल होने से लोग मजबूरन पानी खरीदकर पी रहे हैं. ऐसे में टैंकर से पानी आपूर्ति ही एकमात्र समाधान है. मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए अवर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने जुस्को और तारापुर एंड कंपनी से पत्राचार कर जल्द ही टैंकर से पानी आपूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर उप मुखिया संतोष ठाकुर, राजकुमार सिंह, सुधीर दुबे, राकेश सिंह और संजय कुमार महतो मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है