Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार समय पर पौष्टिक भोजन एवं नाश्ता देने के लिए सरकार की ओर से 100 रुपये प्रति मरीज दिया जाता है. इसके साथ ही बर्न, टीबी, कैंसर मरीजों को प्रति मरीज 125 रुपये दिया जाता है. इसके लिए एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के द्वारा टेंडर निकाला गया था. जिसको अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी के द्वारा अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया गया. अधीक्षक के अनुसार अब नये सिरे से टेंडर निकालने की तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

