Jamshedpur News :
न्यू सीतारामडेरा निवासी और भाजपा के पूर्व नेता जगजीत सिंह उर्फ संधू को गोलमुरी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार गत दो अप्रैल 2024 को गोलमुरी की युवती ने जगजीत सिंह के खिलाफ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने की प्राथमिकी गोलमुरी थाना में दर्ज करायी थी. उक्त मामले में जगजीत सिंह फरार चल रहा था. शनिवार को सीतारामडेरा थाना पुलिस की मदद से गोलमुरी थाना की पुलिस ने जगजीत सिंह संधू के घर पर इश्तेहार चस्पा करने पहुंची थी. इस दौरान जगजीत सिंह घर में ही था. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

