Jamshedpur News :
परसुडीह के कीताडीह में रवि यादव पर फायरिंग मामले में पुलिस ने हमलावर नेहाल तिवारी और समीर की तलाश में कोलकाता में छापेमारी की है. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. सूत्रों के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कोलकाता की ओर फरार हो गये. पुलिस उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में रेहान खान और योगेश की भी तलाश में जुटी है. वारदात के चार दिनों बाद भी पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. कुछ संदेही से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि गत मंगलवार की शाम कीताडीह में घर के सामने स्कूटी सवार युवकों ने रवि यादव पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हमलावरों ने रवि को छह गोली मारी थी. रवि का टीएमएच में इलाज चल रहा है. उसकी हालत में सुधार है. उसे होश आ गया है. इस मामले में घायल रवि यादव के पिता कन्हैया यादव ने परसुडीह थाना में नेहाल तिवारी, उसके पिता संतोष तिवारी, समीर, रेहान खान, योगेश व अन्य के खिलाफ जान मारने की नियत से गोली मारने का केस दर्ज कराया है.राजद नेता अर्जुन यादव ने की कार्रवाई की मांग
टीएमएच में घायल रवि यादव का हाल जानने गुरुवार को राजद नेता अर्जुन यादव पहुंचे. अर्जुन यादव ने इस मामले में हमलावरों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में राजद का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसएसपी से मुलाकात करेगा. उन्होंने कहा है कि परसुडीह कीताडीह क्षेत्र में अवैध टाल के कारण अपराध बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

