Jamshedpur News :
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट के खिलाफ कमेटी मेंबर ओमप्रकाश शर्मा ने विरोध जताया है. उन्होंने यूनियन के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में सवाल उठाते हुए कहा कि टाटा स्टील में बहाली नहीं हो रही है, जबकि सहयोगी कंपनियों में भर्ती की जा रही है. इससे यूनियन की सदस्यता घटने का खतरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूनियन नेतृत्व ने कॉमन ग्रेड स्ट्रक्चर समझौते में कर्मचारियों की संख्या तय होने का दावा किया था, लेकिन इसका कोई दस्तावेज या प्रमाण कमेटी मेंबर्स को नहीं दिखाया गया. शर्मा ने 2024 में हुई पहली कमिटी मीटिंग का हवाला देते हुए कहा कि यूनियन नेतृत्व ने ट्रेड अप्रेंटिस को टाटा स्टील के पे-रोल पर बहाल करने का वादा किया था, लेकिन अब 2023 बैच के अप्रेंटिस को टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज में नियुक्त किया जा रहा है. उन्होंने आशंका जतायी कि ओएमक्यू डिवीजन में जेट की बहाली फिक्स टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर की जा रही है, जिससे ब्लॉक तीन और चार को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. शर्मा ने सवाल किया कि अगर ऐसा नहीं है तो टाटा स्टील में जेट की बहाली क्यों रुकी हुई है?डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

