टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बन रहा ग्लास व्यू एनक्लोजर
बस एक ग्लास की होगी दूरी, शेर-बाघ की दहाड़ भी सुन पायेंगे दर्शक
Jamshedpur News :
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में शेर और बाघ को नजदीक से देखना अब आसान होगा. शेर और बाघ को पास से गुजरते और दहाड़ते हुए पर्यटक अप्रैल महीने से देख और सुन सकेंगे. चंद इंच की दूरी से देखने के साथ पर्यटक सेल्फी भी ले सकेंगे. शेर और बाघ को नजदीक से देखने के लिए ग्लास व्यू एनक्लोजर (ग्लास व्यू पिंजरा) बनाया रहा है. जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये है. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क की ओर से दो जगहों पर ग्लास व्यू एनक्लोजर (ग्लास व्यू पिंजरा) बनाया जा रहा है. एक जगह शेर और दूसरे जगह दर्शक बाघ को नजदीक से देख सकेंगे. ग्लास व्यू एनक्लोजर विशेष प्रकार का ग्लास विंग होता है. चिड़ियाघर घूमने आये लोगों की तरफ मोटे ग्लास की दीवार होगी.अभी चिड़ियाघर में बाड़े के बाहर कई मीटर दूर से वन्यजीवों को देखा जाता है. अप्रैल से चंद कदम की दूरी पर टहल रहे शेर, बाघ के साथ बगैर किसी डर के आप सेल्फी ले सकते हैं. छलांग लगाता हुआ शेर, बाघ आपकी तरफ लपके और जोर से दहाड़े यह दर्शकों को साफ दिखाई देगा. सेल्फी का यह मौका दर्शकों के लिए यादगार हो सकता है.जानवरों को पर्यटक परेशान भी नहीं कर सकेंगे, अभी बाड़े में फेंकते हैं पत्थर
कांच का बाड़ा (ग्लास व्यू पिंजरा) बनने से लोग शेर, बाघ जैसे खतरनाक जानवरों के साथ सेल्फी ले सकेंगे. वहीं जानवरों को परेशान भी नहीं कर सकेंगे. अभी बाघ और शेर को उठाने के लिए लोग पत्थर मारने की कोशिश करते हैं.
ग्लास व्यू एनक्लोजर लगाने से क्या होगा फायदा
1. सुरक्षा : ग्लास व्यू एनक्लोजर दर्शकों और जानवरों के बीच एक सुरक्षित दूरी बनाये रखता है. जिससे दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.2. दृश्य अनुभव: ग्लास व्यू एनक्लोजर दर्शकों को जानवरों को करीब से देखने का अवसर प्रदान करता है, जिससे दर्शक रोमांचित होते हैं.
3. जानवरों की स्वतंत्रता : ग्लास व्यू एनक्लोजर जानवरों को अपने प्राकृतिक व्यवहार को प्रदर्शित करने की अनुमति देता है, जिससे उनकी स्वतंत्रता बढ़ जाती है.4. स्वच्छता और रख-रखाव : ग्लास व्यू एनक्लोजर की स्वच्छता और रख-रखाव आसान होता है, जिससे जानवरों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

