जारी किये जायेंगे पांच हजार पहचान पत्र
मकुलाकोचा चेकनाका पर ग्रामीणों को बार-बार जांच प्रक्रिया से गुजरने पड़ता है
Jamshedpur News :
दलमा जंगल में अब ग्रामीणों को बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा. वन विभाग द्वारा पांच हजार पहचान पत्र (लोगो) जारी किये जायेंगे, जिन्हें वाहन पर चिपकाने या दिखाने पर ही चेकनाका से आगे जाने की अनुमति दी जायेगी. यह पहल ग्रामीणों द्वारा चेकनाका पर बार-बार होने वाली परेशानियों के बाद की गयी है. अक्सर मकुलाकोचा चेकनाका से गुजरने वाले ग्रामीणों को लंबी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. कई बार, बाहरी लोग गांव का नाम लेकर टोल टैक्स का भुगतान किये बिना दलमा में प्रवेश कर जाते थे. इन समस्याओं से निपटने के लिए वन विभाग ने पहचान पत्र प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है. मार्च के अंत तक सभी ग्रामीणों के बीच पहचान पत्र वितरित कर दिये जायेंगे. यह योजना दलमा के दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों को फायदा पहुंचाएगी, जिन्हें चेकनाका से होकर गुजरना पड़ता है. अब इन ग्रामीणों को चेकनाका पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा.मकुलाकोचा चेकनाका से हर साल वसूला जाता है 70 लाख रुपये का टैक्स
मकुलाकोचा चेकनाका से हर साल 70 लाख रुपये का टैक्स वसूला जाता है. इस प्रणाली के माध्यम से ग्रामीणों और पर्यटकों के बीच अंतर साफ किया जायेगा, जिससे न सिर्फ उनकी सहूलियत बढ़ेगी, बल्कि चेकनाका पर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी. इसके अलावा, दलमा के ग्रामीणों के रिश्तेदारों के आने या जाने पर मकुलाकोचा चेकनाका पर तैनात जवानों को सूचना देने की आवश्यकता होगी, या फिर किसी स्थानीय व्यक्ति से सत्यापन कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है