नशे की हालत में वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई
Jamshedpur News :
सर्दी के मौसम और पिकनिक के माहौल में होने वाले दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात पुलिस ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर रही है. इसके अलावा नशे की हालत और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. चिह्नित किये गये ब्लैक स्पॉट पर एंबुलेंस और वाहन को हटाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहन को रखा जायेगा. गुरुवार को इस संबंध में डीएसपी यातायात श्रीनिरज ने निर्देश जारी किया है.दिसंबर और जनवरी माह में यह कार्रवाई की जायेगी. ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालक की जांच की जायेगी. वहीं, स्पीड गन के जरिये वाहनों के स्पीड की भी जांच की जायेगी. नियम तोड़ते पकड़े जाने पर वाहन चालक पर जुर्माना लगाया जायेगा. इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

