Jamshedpur News :
टाटा स्टील के एग्रिको रिटेल इनिशिएटिव डिवीजन के तहत टीक्यूएम (टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट) काउंसिल का पुनर्गठन किया गया है. इस नवगठित काउंसिल का उद्देश्य गुणवत्ता प्रबंधन को और प्रभावी बनाना है. इसके तहत वीपी टीक्यूएम ग्रुप स्ट्रैटेजिक प्रोक्योरमेंट व सप्लाइ चेन पीयुष गुप्ता को चेयरपर्सन, जबकि चीफ कारपोरेट कम्युनिकेशन सर्वेश कुमार को वैकल्पिक चेयरपर्सन बनाया गया है. एग्रिको के फाइनांस एकाउंट के सीनियर एरिया मैनेजर अरिजीत घोषाल को संयोजक बनाया गया है. चीफ लॉजिस्टिक श्रीसेंदू मुखर्जी, चीफ एचआरबीपी सप्लाइ चेन सोनम रंजन, चीफ बिजनेस फाइनांस रॉ मैटेरियल व टाटा स्टील जमशेदपुर राजीव कुमार चौधरी, टाटा स्टील कलिंगानगर, जमशेदपुर और हुगली मेट कोक के चीफ प्रोक्योरमेंट डिलीवरी मैनेजमेंट राणा दास, चीफ एग्रिको बिजनेस व रिटेल संजय अग्रवाल, चीफ बीटीएस डिजिटल व आइटी शिखर सराजीत झा, चीफ एलायंस व वेंचर सुब्रत कुमार बारल और चीफ मास्टर प्रोडक्शन प्लानिंग व मार्जिन मैनेजमेंट सुमन विश्वास को सदस्य बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है