पॉलिटेक्निक कॉलेज बहरागोड़ा में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
Jamshedpur News :
सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के निर्देशानुसार शनिवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज बहरागोड़ा में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला परामर्शी मौसमी चटर्जी ने बच्चों को बताया कि तंबाकू सेवन से मानसिक स्थिति अधिक दुर्बल होती है. कम उम्र में ही शुगर, डायबिटीज तथा कैंसर जैसी बीमारी का रोगी बना देता है. देश में आज कैंसर एक आम बीमारी बन गयी है. इससे बचना अधिक जरूरी है. उन्होंने बताया कि तंबाकू में चार हजार जहरीले तत्व पाये जाते हैं. उसके सेवन से शरीर के सभी अंग प्रभावित होने की संभावना रहती है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन कुमार ने बताया कि तंबाकू को हम मीठा जहर भी कह सकते हैं. तंबाकू कंपनियां 13 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को मुख्य रूप से अपना ग्राहक बनाना चाहती है, ताकि लंबे समय तक इसकी खरीदारी होते रहे. उन्होंने विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने और अपने सगे संबंधियों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की अपील की. साथ ही बताया कि अगर कोई व्यक्ति तंबाकू को छोड़ना चाहता है, तो वह सदर अस्पताल के तंबाकू मुक्ति केंद्र में आकर संपर्क कर सकता है. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी बच्चों शिक्षकों को तंबाकू न सेवन करने की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान कॉलेज के शिक्षक, कॉलेज प्राचार्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

