Jamshedpur News :
कदमा थाना क्षेत्र के उर्मिला अपार्टमेंट में पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना पर छापेमारी की. पुलिस ने अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले के एक फ्लैट में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. मौके से पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. पुलिस दोनों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. घटना सोमवार देर रात की है.स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि स्थानीय लोगों ने फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की. जहां से एक युवक और एक युवती को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने फिलहाल फ्लैट को सील कर दिया है. लोगों ने बताया कि फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी. आये दिन वहां अलग-अलग लड़कियों और बाहरी युवकों का आना-जाना था. ये फ्लैट आरपी दुबे का है, जिसे तीन महीने पहले एक नायडू नामक व्यक्ति ने भाड़े पर लगवाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है