jamshedpur news :
जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति के प्रयास से नुवोको विस्तास कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला परिषद क्षेत्र के अंतर्गत राहरगोड़ा में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. क्षेत्र के 200 से ज्यादा ग्रामीणों ने कैंप में स्वास्थ्य जांच करायी. क्षेत्र के लोगों के आग्रह पर जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति ने नुवोको विस्तास काॅर्पोरेशन लिमिटेड से आग्रह किया था कि स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाय, ताकि लोग स्थानीय स्तर पर ही इसका लाभ उठा सकें. स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर कुसुम पूर्ति ने क्षेत्र के नागरिकों और नुवोको विस्तास काॅर्पोरेशन लिमिटेड का आभार प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

