Jamshedpur News :
परसुडीह सोसाइटी कॉलोनी के रहने वाले प्रतीक सिंह अक्तूबर 2025 में भारतीय सेना के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई में प्रशिक्षण लेने वाले हैं. वह बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एसएसबी की परीक्षा पास कर आर्मी आफिसर बनेने का प्रशिक्षण लेंगे. प्रतीक ने बताया कि 10वीं तक की पढ़ाई उसने डीबीएमएस, कदमा और 12वीं की पढ़ाई श्रीकृष्ण सिन्हा पब्लिक स्कूल से की. उसके बाद उन्होंने भुवनेश्वर के आइटीइआर से कंप्यूटर साइंस से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद उन्होंने एसएसबी की तैयारी शुरू की. बीटेक की पढ़ाई करने के बाद एसएसबी टेक इंट्री का फार्म भरा. वह दो बार एसएसबी की परीक्षा देने गये, लेकिन कुछ कमी के कारण उनका चयन नहीं हो पाया. फिर उन्होंने अपना वीक पार्ट खोजा. जो कि करंट अफेयर्स और देश-विदेश की जानकारी थी. इसके बाद प्रभात खबर अखबार पढ़ना शुरू किया. प्रभात खबर अखबार से करंट अफेयर्स और देश विदेश की जानकारी प्राप्त करने में काफी मदद मिली. झारखंड और लोकल न्यूज की जानकारी प्राप्त करने में भी काफी मदद मिली. जिसका फायदा परीक्षा और इंटरव्यू के दौरान हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

