पीपुल्स एकेडमी के परीक्षा केंद्र में एक छात्र के पास मिले पूर्जे में हू-ब-हू वही प्रश्न के उत्तर, जो पूछे गए थे
डीएसपी भोला प्रसाद कर रहे इस मामले की जांच
Jamshedpur News : झा
रखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा ली जा रही है. जैक की ओर से 18 फरवरी को हिंदी, जबकि 20 फरवरी को हुई विज्ञान विषय की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. परीक्षा रद्द करने का कारण पेपर लीक को माना जा रहा है. इसे लेकर राज्य के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इसी बीच पेपर लीक के तार जमशेदपुर से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं. जानकारी के मुताबिक बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी स्कूल में 20 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा सुबह 9.45 बजे शुरू हुई. लेकिन, करीब 11.50 बजे कमरा नंबर सात में राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर के एक छात्र को पूर्जे के साथ वीक्षक संदीप पात्र एवं नेहा अंजुम ने पकड़ा. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक चंद्रदीप पांडेय व स्टैटिक मजिस्ट्रेट हरि सोरेन को दी गयी. रुलिंग कागज के पूर्जे पर हस्तलिखित प्रश्न क्रमांक 31 से 52 तक के प्रश्नों के उत्तर सहित लिखे पाये गये. इतना ही नहीं, पूर्जे पर लिखित प्रश्न संख्या का क्रमांक और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका के क्रमांक से हू-ब-हू मेल खा रहे थे. यह इस बात का संकेत देता है कि परीक्षार्थी को किसी ना किसी माध्यम से पहले से ही प्रश्न पत्र मिल गए थे. यही कारण था कि उसने क्रमवार उत्तर को पूर्जे पर लिखकर अपने पास रख लिया था. केंद्राधीक्षक चंद्रदीप पांडेय द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसे उक्त पूर्जा बाथरूम में गिरा हुआ मिला था. हालांकि, इस मामले में केंद्राधीक्षक चंद्रदीप पांडेय के बयान पर सीतारामडेरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी भोला प्रसाद इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है