नोटिस जारी करने के खिलाफ जताया विरोध
Jamshedpur News :
मानगो बाजार सुरक्षा समिति के बैनर तले दुकानदारों ने मंगलवार को डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के उपरांत डीसी, एसडीओ के नाम ज्ञापन सौंपा. दुकानदारों का कहना है कि साल 2016 में दुकानदारों को नोटिस जारी की गयी थी. जिसका जवाब उन्होंने दे दिया था. अब दिसंबर माह में दुकानदारों को कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव के माध्यम से नोटिस जारी की गयी है. जिसका जवाब भी सौंप दिया गया. 19 फरवरी को फिर से नोटिस जारी की गयी है. अब खबर आ रही है कि मानगो में दुकानों को तोड़ा जायेगा. आये दिन अतिक्रमण के नाम पर नोटिस जारी करने से दुकानदार भयभीत हैं. जबकि दुकानदार तय राशि का भुगतान कर रहे हैं. पिछले 60-70 सालों से मानगो में दुकान चला परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. अगर दुकान तोड़ दिया गया तो घर-परिवार कैसे चलायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

