Jamshedpur News :
बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती शिवनगर निवासी लक्ष्मी राय ( उम्र 48) की सड़क हादसे में सोमवार को मौत हो गयी. रविवार को कांड्रा मुख्य सड़क ( नीलांचल कंपनी के समीप ) पार करने के दौरान लक्ष्मी राय ऑटो की चपेट में आने से घायल हो गये. पहले उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें परिजन इलाज के लिए टीएमएच ले गये. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह 10 बजे उनका निधन हो गया. लक्ष्मी राय पेशे से ट्रक चालक थे. खुद का उनका ट्रक था. रविवार की शाम कंपनी में खड़े ट्रक तक उन्हें पहुंचाने उनका पुत्र गया था. कांड्रा मुख्य सड़क ( नीलांचल कंपनी के समीप ) मोटर साइकिल से उतर सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी गयी. जिससे वे घायल हो गये. पुत्र प्रमोद स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एमजीएम ले गये. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सोमवार की सुबह 10 बजे उनका निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही बर्मामाइंस में शोक की लहर दौड़ गयी. वे अपने पीछे पत्नी, तीन बेटी और एक पुत्र छोड़ गये.छपरा के सोनपुर में मंगलवार को होगा दाह-संस्कार
लक्ष्मी राय का अंतिम दाह संस्कार मंगलवार को सोनपुर छपरा में होगा. पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव लेकर देर शाम सोनपुर छपरा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गये. इधर पुलिस ने ऑटो को बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है