15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : कोचाकुल्ही व शंकरपुर-सरजामदा रोड बदहाल, आंदोलन के मूड में ग्रामीण

Jamshedpur News : परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से बाघाडेरा, कोचाकुल्ही होते हुए छोलागोड़ा-बारेगोड़ा गांव तक व शंकरपुर-सरजामदा मेन रोड की स्थिति काफी जर्जर है.

बड़े-बड़े बोल्डर निकलने से पैदल चलना भी मुश्किल, प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप

Jamshedpur News :

परसुडीह छोटा हनुमान मंदिर से बाघाडेरा, कोचाकुल्ही होते हुए छोलागोड़ा-बारेगोड़ा गांव तक व शंकरपुर-सरजामदा मेन रोड की स्थिति काफी जर्जर है. सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर निकल आये हैं. जिसकी वजह से पैदल आना-जाना भी मुश्किल हो गया है. बारिश के दिनों में सड़क नाला में तब्दील हो जाता है. जर्जर सड़क की समस्या से प्रखंड व जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी लिखित जानकारी दी गयी है. बावजूद इसके अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. नतीजतन बस्तीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. पिछले दिनों ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था, फिर भी जिम्मेवारों ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. अब ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन व सड़क जाम जैसे कदम उठाने के मूड में हैं.

क्या कहते हैं बस्तीवासी

जनप्रतिनिधि कहते हैं कि जल्द सड़क बनेगी. पिछले कई सालों से यह बात सुन रही हूं, मगर धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है. जर्जर सड़क ने जीवन को नारकीय बना दिया है.

-लक्ष्मी कोडंकल, बस्तीवासीसड़क को आवागमन के लायक बना दिया जाये. जर्जर सड़क की वजह से हर दिन लोग घायल हो रहे हैं. जनप्रतिनिधि सड़क को लेकर गंभीर नहीं हैं. उन्हें अविलंब इस ओर ध्यान देना चाहिए. -राजेश सुंडी, बस्तीवासी

लंबे समय से सड़क जर्जर है. जनप्रतिनिधि इसी रोड से आते-जाते हैं. बावजूद इसके सड़क का नहीं बनना समझ से परे है. जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि सड़क को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाये.

-भरत सिंह, बस्तीवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel