शॉर्ट ड्रामा कंपीटिशन कल, 7 टीम लेगी भाग
Jamshedpur News :
सुंदरनगर क्षेत्र के छोटा तालसा गांव में सोमवार को सिदो-कान्हू हूल माहा मनाया जायेगा. सुबह में पारंपरिक रीति-रिवाज से ग्रामीण वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो-झानो की पूजा-अर्चना की जायेगी. पूजा-अर्चना के बाद 40 प्लस युवाओं के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसके साथ ही सभी आयु वर्ग के बच्चों व युवक-युवतियों के लिए मनोरंजक खेलकूद का आयोजन होगा. शाम में मैट्रिक व इंटर पास छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही गीत-संगीत व नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. 1 जुलाई को शाम में शॉर्ट ड्रामा कंपीटिशन का आयोजन होगा. इसमें सात ड्रामा टीम भाग लेगी. सिदो-कान्हू सोपोहोद गांवता एवं छोटा तालसा के ग्रामीण इसकी तैयारी में लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

