Jamshedpur News :
जुगसलाई में भारतीय सेना के जवान सूरज राय और उसके चचेरे भाई विजय राय को जेल भेजने के मामले में कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजीपी कार्यालय को भेज दी है. कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि उन्होंने जांच रिपोर्ट डीजीपी को भेज दी है. जेल जाने वाले भारतीय सेना के जवान के चचेरे भाई विजय राय पर पूर्व में भी तीन केस दर्ज हैं. इसके अलावा इस दूसरे भाई पर भी छह केस दर्ज हैं. इस मामले में जवान द्वारा पुलिस पदाधिकारी के साथ बदतमीजी की गयी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि गत 14 मार्च की देर शाम पुलिस अधिकारी के साथ विवाद होने पर भारतीय सेना के जवान सूरज राय व उसके चचेरे भाई विजय राय को जुगसलाई थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. 15 मार्च को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस मामले में पूर्व सैनिक संघ द्वारा विरोध जताते हुये जुगसलाई थाना व उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया . मामला तूल पकड़ने पर सोमवार को मामले की जांच करने कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे जुगसलाई थाना पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

