एकजुट होकर किया गया कार्य ही समाज को सशक्त बनाता : सूरज मंडल
Jamshedpur News :
राष्ट्रीय सूढी समाज के तत्वावधान में एलबीएसएम कॉलेज के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कड़ाके की ठंड के बावजूद रक्तदाताओं ने हिस्सा लिया. बीवीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन झारखंड राज्य आंदोलन के प्रमुख नेता, पूर्व सांसद एवं जैक के पूर्व उपाध्यक्ष सूरज मंडल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. शिविर में कुल 76 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.सूरज मंडल ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि एकजुट होकर किया गया कार्य ही समाज को सशक्त बनाता है. उन्होंने राष्ट्रीय सूढी समाज के सामाजिक प्रयासों की सराहना की. एलबीएसएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एके झा ने इसे सामाजिक सरोकार से जुड़ी महत्वपूर्ण पहल बताते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतर आवश्यकता पर बल दिया. राष्ट्रीय सूढी समाज के अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने समाज द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस प्रकार के शिविर समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, मगध सम्राट हॉस्पिटल के डायरेक्टर ज्योति कुमार सिंह, मॉडल कॉलेज सरायकेला के प्रिंसिपल डॉ. बीके सिंह समेत अन्य अतिथियों ने भी आयोजन की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

