एक साल से अधिक समय से मानगो निगम में धूल फांक रहे डस्टबिन
Jamshedpur News :
मानगो नगर निगम को स्वच्छ रखने के लिए सभी मकान वालों और दुकानदारों में डस्टबिन बांटा जाना था. ताकि लोग कचरा इधर-उधर न फेकें और निगम की कचरा गाड़ियों में कचरा डाला जा सके. योजना को मूर्तरूप देने के लिए लगभग 30 लाख की लागत से 40 हजार से ज्यादा डस्टबिन की खरीदारी भी कर ली गयी, लेकिन इनका वितरण अभी तक नहीं हो सका. रखे-रखे ये डस्टबिन कबाड़ हो रहे हैं. स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं पर लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन सही तरीके से लागू नहीं होने से आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में एजेंसी का पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.एक साल से पड़ा हुआ है डस्टबिन
डस्टबिन की खरीदारी किये एक साल से अधिक समय हो गया, लेकिन इसका वितरण अभी तक नहीं हो सका है. गर्मी, सर्दी, बारिश के मौसम की मार झेल रहे ये प्लास्टिक के डस्टबिन अब खराब होना लगे हैं.एक साल से एजेंसी कर रही कचरे का उठाव
क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड मानगो नगर निगम क्षेत्र में जनवरी 2024 से डोर-टू-डोर कचरा का उठाव कर रही है. एजेंसी की ओर से डस्टबिन की खरीदारी की गयी. मानगो नगर निगम क्षेत्र में 40 हजार से ज्यादा वैध होल्डिंग है. उन सभी घरों और दुकानों में डस्टबिन बांटा जाना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है