जमशेदपुर. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की मेजबानी में सोमवार से कीनन स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. 28 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. प्रतियोगिता का पहला मैच सुबह नौ बजे से स्वर्ण रेखा और हुडको के बीच खेला जायेगा. दिन का दूसरा मैच दोपहर 12:30 बजे से दलमा एकादश और खरकाई एकादश के बीच होगा. रंगीन पोशाक में सभी टीम के खिलाड़ी मैदान में सफेद गेंद से खेलते हुए नजर आयेंगे. प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आयोजन समिति की एक बैठक रविवार को कीनन स्टेडियम में हुई. उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी , टाटा स्टील यूएसआईएल के एमडी रितुराज सिन्हा, कारपोरेट कम्युनिकेशन के चीफ सर्वेश कुमार और हेड राजेश राजन, समाजसेवी शेखर डे के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी मौजूद रहेंगे. झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को भी आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है