11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : होला-महल्ला खेल में जगदीप, लवलीन, पृथ्वी, जसप्रीत और हर्षित चमके

Jamshedpur News : मानगो स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सभा में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता खेलों में स्थानीय सिख बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा.

मानगो में सिख बच्चों ने प्रतियोगी खेल के साथ फन गेम्स में मन मोहा, होला-महल्ला के इतिहास से भी रू-ब-रू हुए बच्चे

गुरप्रीत सिंह ने दंड बैठक प्रतियोगिता जीती, जगदीप, लवलीन, पृथ्वी, जसप्रीत और हर्षित सबसे तेज धावक घोषित

Jamshedpur News :

मानगो स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सभा में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता खेलों में स्थानीय सिख बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित अभिभावकों का खूब मन मोहा. बाबा बंदा सिंह बहादर गतका अखाड़ा के तत्वावधान में धार्मिक संस्था धर्म प्रचार कमिटी, जमशेदपुर व गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो द्वारा प्रायोजित होला-महल्ला खेल प्रतियोगिता में जमशेदपुर के 179 सिख बच्चों ने पूरे जोश के साथ खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. गुरप्रीत सिंह ने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को सबसे कठिन मुकाबलों में पछाड़कर दंड बैठक का खिताब जीता, लवलीन कौर सीनियर वर्ग में सबसे तेज धावक बनीं, जबकि बबलप्रीत कौर ने रजत और सिमरनप्रीत कौर ने कांस्य पदक जीता.

जूनियर वर्ग में हर्षित सिंह तेज धावक बने, जबकि बरकत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते. 10 आयु वर्ग की दौड़ में हर्षित सिंह प्रथम रहे, जबकि हरमीत सिंह और गुरसेवक सिंह द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहे. इसी आयु वर्ग में जसप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंशिका और चानन कौर ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया. गोला फेंक में सतपाल सिंह पहले स्थान पर रहे, जबकि जसकरण सिंह और हीरा सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.

सीनियर ग्रुप में जगदीप सिंह सबसे तेज धावक बने, जबकि प्रियंका सिंह और जसकरण सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इस अवसर पर बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया. समिति द्वारा 100 मीटर दौड़, बोरी दौड़, स्पून मार्बल दौड़, टोकरी गेंद दौड़, प्रश्नोत्तरी तथा रसा कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इससे पहले सिख मुख्य आयोजक और मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने होला मोहल्ला के इतिहास के बारे में बताया. सभी विजेताओं को पदक देकर पुरस्कृत किया गया.

आयोजन को सफल बनाने में सुखवंत सिंह सुक्खू , गुरशरण सिंह, कृपाल सिंह, बलजीत संसोआ, करणवीर सिंह, जीवनजोत सिंह, मनिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह हनी, त्रिलोक सिंह ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel