Jamshedpur News :
डिमना चौक में आदिवासी एकता मंच के द्वारा जमशेदपुर की “गोल्डन गर्ल ” दिव्या सोय का पारंपरिक रीति-रिवाज से भव्य स्वागत किया गया. दिव्या ने खेलो इंडिया वुशू चैंपियनशिप (2-7 अप्रैल, गुजरात) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर झारखंड और पूर्वी सिंहभूम का गौरव बढ़ाया. उन्होंने सेमीफाइनल तक पहुंचने से पहले तीन मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की. कोच विजय सोय ने दिव्या की मेहनत, जज़्बे और समर्पण को सफलता की कुंजी बताया. सेमीफाइनल में हार के बावजूद उनके प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय भविष्य की नींव माना. स्वागत समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजसेवियों ने दिव्या को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर सुनीता टुडू, शिवानी मार्डी, मैया सोरेन, सालगे टुडू, मोहिनी सोरेन समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है