जमशेदपुर. जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच रांची में 29 नवंबर को खेला जायेगा. पहले सेमीफाइनल में जमशेदपुर की टीम रामगढ़ से भिड़ेगी. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में रांची की टीम गोड्डा से दो-दो हाथ करेगी. फाइनल मुकाबला एक दिसंबर को खेला रांची में ही खेला जायेगा. क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर की टीम ने सरायकेला-खरसावां को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है. जमशेदपुर की टीम पिछले वर्ष की विजेता टीम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

