22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JFC QUALIFY FOR ISL PLAY OFF : जेएफसी ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS : जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने इंडियन सुपर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाइ कर लिया है.

जमशेदपुर. कोलकाता में रविवार को मोहन बागान सुपर जायंट्स और ओडिशा एफसी के बीच खेले गये मैच का असर जमशेदपुर में भी देखने को मिला. मोहन बागान की टीम ने ओडिशा एफसी को 1-0 से हराकर आइएसएल लीग शील्ड जीतने का गौरव हासिल किया. वहीं, ओडिशा एफसी के हार के साथ जमशेदपुर की टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गयी. जमशेदपुर से पहले प्लेऑफ में मोहन बागान व एफसी गोवा की टीम पहुंच चुकी है. जमशेदपुर की टीम 21 मैचों में कुल 37 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही. जमशेदपुर के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद जमशेदपुर के फुटबॉल प्रेमी भी बेहद खुश है. पहली बार शहर में प्लेऑफ का मैच होगा. जमशेदपुर की टीम को अभी भी इस सीजन में तीन मैच खेलना बाकी है. अगर, जमशेदपुर की टीम टॉप -2 में रहती है. तो, जेएफसी की टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जायेगी. जेएफसी की टीम 1 मार्च को केरल से, 5 मार्च को ओडिशा एफसी से और 9 मार्च को चेन्नइयन एफसी से भिड़ेगी. अगर अंक तालिका की बात करें तो, मोहन बगान सुपर जायंट्स की टीम 22 मैच में 52 अंक के साथ पहले, एफसी गोवा 21 मैच में 42 अंक के साथ दूसरे और जमशेदपुर 21 मैच में 37 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें