36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिना सेफ्टी बेल्ट, जूता व हेलमेट फॉल्ट ठीक कर रहा प्राइवेट कर्मी पोल से गिरकर घायल (पढ़ी खबर)

Jamshedpur electric news

-मानगो : मन्नान गली के समीप हुआ हादसा, एमजीएम से टीएमएच रेफर

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

मानगो डिमना चौक के समीप मन्नान गली में ट्रांसफॉर्मर डबल पोल (डीपी) पर फॉल्ट ठीक करने के लिए बिना सेफ्टी बेल्ट, जूता व हेलमेट के चढ़ा बिजली मित्री (मानव दिवस कर्मी) संजय सिंह बिजली का झटका लगने से जमीन पर गिर गया. उसका सिर फट गया. जबकि करंट लगने से उसकी पीठ, कमर व कंधा झुलस गया.

बिजली विभाग के पदाधिकारी स्थानीय लोगों की सहायता से उसे पहले एजीएम अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार हुआ. सिर में 18 टांके लगे हैं. एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने बेहतर इलाज के लिए उसे टीएमएच रेफर किया. जहां उसका एमआरआइ व सिटी स्कैन किया गया. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है. सिर में चोट लगने के कारण बात नहीं कर पा रहा था. घटना के बाद मानगो के एसडीओ अंबर तुषार कच्छप, जेइ शेखर गुप्ता अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए टीएमएच प्रबंधन से अनुरोध किया. घायल संजय सिंह बिजली विभाग के अधीन ठेका एजेंसी जय मातादी का कर्मी था. बिजली विभाग के अधिकारी के मुताबिक, कर्मी पोल में ट्रांसफॉर्मर का फॉल्ट देखने व फ्यूज खोलने के लिए जल्दीबाजी में सेफ्टी नियम को ताक पर रखकर चढ़ा था.

————-वर्जन

मानगो में प्राइवेट बिजली कर्मी द्वारा बिना सेफ्टी बेल्ट व गाइडलाइन का अनुपालन किये पोल पर चढ़ने और गिरकर घायल होने की रिपोर्ट मिली है. यह गंभीर मामला है. जबकि हर विभागीय काम में सेफ्टी पहली प्राथमिकता होने का स्पष्ट आदेश दिया गया है.

-श्रवण कुमार, बिजली जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें