21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने धनबाद में कोयले की अवैध कारोबार की सीबीआई जांच की मांग की

धनबाद प्रभात खबर कार्यालय आये जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कोयले के अवैध कारोबार की जांच सीबीआई से करने की मांग ही है. साथ ही बीसीसीएल, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की खामोशी पर भी सवाल उठाया है.

Jharkhand News: धनबाद में अवैध कोयला कारोबार व्यवस्थित उद्योग का रूप ले चुका है. इससे अवैध कारोबारियों के साथ-साथ कोयला उद्योग के सभी घटक लाभान्वित हो रहे हैं. इस कारोबार से नुकसान हो रहा है तो देश को हो रहा है, क्योंकि राष्ट्र को इससे किसी राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है. उक्त बातें भारतीय जन मोर्चा के अध्यक्ष सह जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने कही. बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय आये श्री राय प्रभात खबर में कोयले के अवैध कारोबार और उससे राजस्व के नुकसान पर प्रकाशित खबरों पर अपने विचार प्रकट कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है. इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए.

सीबीआई एसपी से मिलकर जांच की करेंगे मांग

विधायक सरयू राय का मानना है कि यह मामला ऐसा है कि सीबीआई को खुद संज्ञान लेकर इसकी जांच करनी चाहिए. इतना ही नहीं यह मनी लॉन्ड्रिंग का भी बहुत बड़ा मामला है. उन्होंने खुद इस मामले को सीबीआई के समक्ष रखने की बात कही. कहा कि वे जल्द ही रांची में सीबीआई एसपी से मिलकर मामले की जांच की मांग करेंगे साथ ही उन्हें प्रभात खबर में छपी राजस्व चोरी से संबंधित खबरों की प्रति केंद्रीय जांच एजेंसी को भी सौंपेंगे.

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी उठाया सवाल

विधायक श्री राय ने कहा कि धनबाद में खुलेआम कोयला का अवैध कारोबार हो रहा है. चोरी हो रही है. यह अखबारों की सुर्खियां भी बन रही हैं, इसके बावजूद यहां के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है. इस मुद्दे को उन्हें उठाना चाहिए.

Also Read: Tata Steel Jobs: टाटा स्टील में 75% स्थानीय को मिलेगी नौकरी, जारी हुआ सर्कुलर

भूली के क्वार्टर में कोयला का अवैध डिपो

उन्होंने कहा कि भूली में बीसीसीएल के क्वार्टर को अवैध कोयला डिपो बना लिया गया है. उन्हें इसकी शिकायत मिली है. प्रशासन को इसकी जांच करनी चाहिए. ऐसे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए.

बीबीसीसीएल प्रबंधन भी है जिम्मेवार

सरयू राय ने अवैध कोल कारोबार के लिए बीसीसीएल को भी जिम्मेदार ठहराया. कहा कि अपने लीज होल्ड एरिया में कोयला भंडारों की रक्षा, निगरानी, खनन व कारोबार की पूरी जिम्मेदारी बीसीसीएल की है. वह इससे भाग नहीं सकता है. जिस तरीके का माहौल धनबाद में है, उसमें बीसीसीएल प्रबंधन की नीयत पर सवाल उठना लाजमी है. अगर बीसीसीएल प्रबंधन इस अवैध कारोबार को रोकने में नाकामयाब है, तो उसे इसकी रिपोर्ट भारत सरकार या कोल इंडिया प्रबंधन को करनी चाहिए, लेकिन अब तक ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं भेजी गयी है. ऐसा लगता है है कि बीसीसीएल के अधिकारियों की भी इस अवैध कारोबार में संलिप्तता हो सकती है.

जनसरोकार की पत्रकारिता करता है प्रभात खबर

श्री राय ने कहा कि प्रभात खबर जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता को हमेशा से ही बढ़ावा देता आया है. प्रभात खबर ने धनबाद में चल रहे कोयला के अवैध कारोबार का खुलासा किया है और मामले को जन-जन तक पहुंचाया है.

Also Read: प्रभात खबर से बातचीत में बोले पूर्व मंत्री सरयू राय, धनबाद लोकसभा सीट पर नहीं है मेरी नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें