Jamshedpur News :
भुइयांडीह स्थित नया न्यायालय परिसर में जज, न्यायिक दंडाधिकारी, अधिवक्ता और आम लोगों की सुविधा के लिए लगे चारों लिफ्टों की जल्द मरम्मत होगी. झारखंड सरकार ने इसकी मरम्मत और मेंटेनेंस पर 17.75 लाख रुपये खर्च की मंजूरी दी है. वर्तमान में बहुमंजिली कोर्ट परिसर में कुल चार लिफ्टें लगी हुई हैं. इनमें से अधिवक्ताओं और पब्लिक के इस्तेमाल वाली दो लिफ्ट अस्थायी मरम्मत कर किसी तरह चालू हालत में रखी गयी हैं, जबकि जज और न्यायिक दंडाधिकारियों के इस्तेमाल वाली दोनों लिफ्ट खराब होने से बंद पड़ी हैं. इससे कोर्ट में आने-जाने के दौरान जजों और मजिस्ट्रेटों को लगातार परेशानी उठानी पड़ रही थी. इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाला अजित कुमार अंबष्ठ, बतौर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, वर्तमान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन दास व उनकी टीम, साथ ही लॉयर्ड डिफेंस और अन्य लॉ फर्मों से जुड़े अधिवक्ताओं ने कई बार कोर्ट प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया.वर्जन…
जमशेदपुर कोर्ट में लगे लिफ्टों की नियमित मरम्मत व मेंटेनेंस को लेकर जिला बार एसोसिएशन कोर्ट प्रशासन, झारखंड हाइकोर्ट के अलावा स्टेट बार काउंसिल से लगातार मांग करते आ रहा था. उम्मीद है कि अब जल्द ही इस पर ध्यान देते हुए लिफ्टों की मरम्मत व मेनटेनेंश नियमित रूप से करायी जायेगी.कुमार राजेश रंजन, महासचिव, जिला बार एसोसएशन, जमशेदपुर
जमशेदपुर कोर्ट में खराब व बंद हालत वाले दो लिफ्टों को जल्द चालू किया जायेगा. कुछ उपकरण खराब हो गये हैं, उसे बदला भी जायेगा. वहीं वर्तमान में दो लिफ्ट को किसी तरह अस्थायी मेंटेनेंस कर चलाया जा रहा था, उसकी मरम्मत करायी जायेगी. सरकार से इसकी मंजूरी मिल गयी है.धीरज कुमार, नाजिर, जमशेदपुर कोर्ट.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

