21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदजी टाटा की जयंती: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लाइटिंग का किया उद्घाटन, रोशनी से नहाया जुबिली पार्क

Jamsedji Tata Birth Anniversary: टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती तीन मार्च को है. रविवार को जुबिली पार्क की विशेष विद्युत सज्जा की शुरुआत टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर की. जुबिली पार्क में जमशेदजी टाटा की प्रतिमा के सामने रतन टाटा की भव्य रंगोली सजायी गयी है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Jamsedji Tata Birth Anniversary: जमशेदपुर-टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती तीन मार्च को है. रविवार को जमशेदपुर के जुबिली पार्क की विशेष विद्युत सज्जा की शुरुआत भव्य अंदाज में हुई. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर जैसे ही लाइटिंग का उद्घाटन किया, पूरा पार्क और शहर रोशनी से नहाकर जगमगा उठा. इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए टाटा समूह और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

चंद्रशेखरन की सादगी ने मोहा मन


कार्यक्रम में एन चंद्रशेखरन की सादगी चर्चा का विषय रही. लाइटिंग का उद्घाटन करने के बाद वे जमशेदजी टाटा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे. श्रद्धांजलि देने से पहले उन्होंने स्वयं जूते उतारे और नंगे पांव प्रतिमा के समक्ष नमन किया. अन्य कई लोग जहां जूते पहने हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे, वहीं चंद्रशेखरन का यह विनम्र भाव सबके लिए प्रेरणा बनी.

02Jsr 100 02032025 5
रोशनी से जगमग जमशेदपुर

टीवी नरेंद्रन बने ड्राइवर


एन चंद्रशेखरन रविवार शाम करीब चार बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. यहां टाटा स्टील के एमडी सह सीउओ टीवी नरेंद्रन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे डायरेक्टर्स बंगला गए और फिर जुबिली पार्क पहुंचे. दिलचस्प बात यह रही कि चंद्रशेखरन की गाड़ी को स्वयं टीवी नरेंद्रन ड्राइव कर रहे थे.

02Jsr 93 02032025 5
जुबिली पार्क की भव्य लाइटिंग

रतन टाटा की रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र


जुबिली पार्क में जमशेदजी टाटा की प्रतिमा के सामने रतन टाटा की भव्य रंगोली सजायी गयी है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 50 फीट ऊंची इस अद्भुत रंगोली को कलाकार विवेक मिश्रा ने तैयार किया है. रंगोली के सामने सेल्फी और तस्वीरें लेने वालों की भीड़ लगातार बनी हुई है.

मौके पर ये थे मौजूद


कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, शिवलखन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

02Jsr 98 02032025 5
लाइटिंग से बढ़ी खूबसूरती

लाइटिंग और लेजर शो का आनंद 5 मार्च तक


जुबिली पार्क की खूबसूरत लाइटिंग का दीदार लोग 3 मार्च से 5 मार्च तक कर सकेंगे। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पैदल घूमने की सुविधा है, जबकि रात 10 से 11 बजे तक गाड़ियों से पार्क का भ्रमण किया जा सकता है.

सुरक्षा के विशेष इंतजाम


लाइटिंग के दौरान सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 200 पुलिसकर्मी, 150 निजी सुरक्षाकर्मी और 100 स्काउट एंड गाइड के जवान तैनात हैं. पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी से हो रही है और दो वॉच टावर भी लगाए गए हैं.

आवाजाही के नियम


पैदल प्रवेश: शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक.
प्रवेश द्वार: साकची गेट, रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस गेट, निक्को जुबिली पार्क गेट.
वाहनों का प्रवेश: रात 10 बजे से 11 बजे तक, प्रवेश रुसी मोदी सेंटर गेट से होगा और स्मृति उद्यान, साकची गेट, पारसी गेट होते हुए प्रतिमा क्षेत्र से निकास होगा.
5 मार्च के बाद रात 11 बजे से पार्क पूरी तरह बंद रहेगा.

लेजर शो का समय


पहला शो: शाम 7:00 से 7:30 बजे तक.
दूसरा शो: शाम 8:00 से 8:30 बजे तक.
तीसरा शो: रात 9:00 से 9:30 बजे तक.

लाइटिंग से जमशेदपुर हुआ रोशन


जुबिली पार्क के अलावा शहर के पांच प्रमुख पार्कों, 13 इमारतों और 26 गोलचक्करों को भी विशेष रोशनी से सजाया गया है. जुबिली पार्क की लाइटिंग के साथ ही इन सभी स्थानों पर भी विद्युत सज्जा शुरू हो गई है, जिसने पूरे जमशेदपुर को रोशन कर दिया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: तेलंगाना टनल में फंसे संतोष साहू के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट : पत्नी बोली- उनके सिवा कमाने वाला कोई नहीं

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel